Featured Post

بداية المتعلم: کلمے، دعائیں، وضو، غسل اور نماز

  Click here to read/download (PDF) بسم الله الرحمن الرحيم اسلام کے کلمے کلمۂ طیبہ لَآ إِلٰهَ إِلَّا اللّٰهُ مُحَمَّدٌ رَّسُو ْ لُ ال...

Thursday, March 8, 2018

हिदायतुल बनात - मुसलमान बच्चियों के लिए दीन की ज़रूरी बातें


हिदायतुल बनात
پاکی ناپاکی اور حیض کے مسائل

بسم الله الرحمن الرحيم

1. बुलूग की बातें:

  1. हर महीने जो आगे की राह से मामूली खून आता है उसको अरबी में हैज़ कहते हैं।
  2. जब किसी लड़की को हैज़ आ गया तो वह शरीअत के एतबार से जवान हो गई।
  3. जवान होने को शरीअत में बालिग़ होना कहते हैं।
  4. रोज़ा, नमाज़ वगैरह शरीअत के सब हुक्म अहकाम उसपर फ़र्ज़ हो गए।
  5. नौ बरस से पहले कोई लड़की बालिग़ नहीं हो सकती अगर उसको खून भी आए तो वह हैज़ नहीं।
  6. अगर किसी लड़की को हैज़ नहीं आया लेकिन उसकी उमर इस्लामी साल के हिसाब से पूरे पन्द्रह बरस की होचुकी है तब भी वह बालिग़ समझी जाएगी और जो हुक्म बालिग़ पर लगाए जाते हैं अब उसपर लगाए जाएंगे।